Kanpur Girlfriend Boyfriend Video: खुला बॉक्स...निकला बॉयफ्रेंड, 45 मिनट तक प्रेमिका करती रही ये काम / Image: Video Video
कानपुर: Kanpur Girlfriend Boyfriend Video हम तुम कमरे में बंद हों और चाबी खो जाए…जी नहीं घर वाले आ गए। जी हां ऐसे ही फिल्मी ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक बॉक्स को खोलते हैं और अंदर से लड़का निकलता है। हैरानी की बात तो ये है कि बॉक्स में ताला लगा हुआ है और अंदर से लड़का बाहर निकल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Kanpur Girlfriend Boyfriend Video दरअसल मामला कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां परिजनों के बाहर जाते ही एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुला लिया। लेकिन इसी बीच युवती की चाची वहां आ धमकी और दरवाजा खटखटाने लगी। युवती ने आनन-फानन में अपने प्रेमी को पास ही रखे एक बॉक्स में बंद करके ताला लगा दिया, ताकि किसी को भनक भी लगे। लेकिन चाची ने तो प्रेमी को ना सिर्फ आते देख लिया था, बल्कि कमरे से आ रही दोनों की आवाजें भी सुन ली थी।
बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब युवती ने दरवाजा नहीं खोला तो चाची ने उसके भाई को फोनकर बुलाया। युवक कहीं भाग ना जाए इसलिए चाची ने पहले ही घर के मेन गेट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। जैसे भाई घर आया युवती ने दरवाजा खोल दिया, जिसके बाद पूरे घर की तलाशी ली गई। लेकिन कोई नहीं मिला। इसी बीच पास रखे बक्से से आवाज आने लगी।
बक्से से आ रही आवाज को सुनकर युवती के भाई ने उसकी चाबी मांगी, लेकिन युवती देने से इंकार करती रही। इस बीच भाई की सूचना पर पुलिस भी आ पहुंची। फिर जब पुलिस वालों ने युवती को फटकार लगाई तो 45 मिनट तक बहाना बनाने के बाद उसने चाबी दे दी। जैसे ही ताला खुला, अंदर से प्रेमी बाहर निकला, वह लगभग 45 मिनट तक संकरे बक्से में बंद रहा। घरवालों ने गुस्से में उसे पीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव कर उसे सुरक्षित बचा लिया। घरवालों ने युवती को भी पुलिस के हवाले कर दिया और कहा, इसे भी ले जाओ और दोनों को जेल भेज दो। बिना कार्रवाई के छोड़ना मत। फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।