प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा, 17 मई के बाद आगे क्या.. इस पर बन सकती है रणनीति

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा, 17 मई के बाद आगे क्या.. इस पर बन सकती है रणनीति

  •  
  • Publish Date - May 10, 2020 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से कोविड संक्रमण के बाद उपजे हालात पर उनकी राय जानेंगे।

पढ़ें- अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1635 लोगों ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा …

पढ़ें- सिक्किम सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों में हुआ टकराव, सैनिकों को आई चोटें

कोरोना वायरस महामारी के बीच पीएम की यह मुख्यमंत्रियों के साथ 5वीं चर्चा है। यह बैठक 3 बचे शुरू होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और 17 मई के बाद क्या होगा, इस पर चर्चा हो सकती है।

पढ़ें- WHO ने भी माना, सबसे पहले चीन के वुहान मार्केट से सामने आया था कोरोना

भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है। यह 17 मई को खत्म होना है। हालांकि, इस बार लॉकडाउन में कुछ ढिलाई भी की गई है। ऐसे में मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कोरोना वायरस, लॉकडाउन खत्म करने और अर्थव्यवस्था को लेकर रणनीति पर चर्चा हो सकती है।