वाराणसी में नामांकन दाखिले से पहले प्रधानमंत्री मोदी का मेगा रोड शो.. देखिए तय कार्यक्रम

वाराणसी में नामांकन दाखिले से पहले प्रधानमंत्री मोदी का मेगा रोड शो.. देखिए तय कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - April 25, 2019 / 02:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नई दिल्ली। आज वाराणसी के लिए खास दिन है यूं तो पूरे पांच साल के दौरान भी मोदी कई बार काशी पहुंचे हैं लेकिन इस बार फिर मौका वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन भरने का है। मोदी करीब 24 घंटे के लिए वाराणसी में रहेंगे लेकिन उनका पूरा कार्यक्रम दो दिनों में बंटा हुआ है। वो आज वाराणसी पहुंच जाएंगे और 26 अप्रैल को कचहरी में नामांकन दाखिल करेंगे।

पढ़ें- अमेठी, रायबरेली, बारबंकी सहित पूर्वी उप्र के कई क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाएंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल

वाराणसी में अंतिम दौर में यानी 19 मई को मतदान होना है प्रधानमंत्री आज दोपहर 2.45 बजे बीएचयू हेलिपैड पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे- मालवीय जी की प्रतिमा से रोड शो शुरू होकर रोड शो लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट तक जाएगा। शाम 7 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे और रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी ‘सम्मिलन’ कार्यक्रम में काशी के तीन हजार खास मेहमानों को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को करीब दोपहर 12 बजे नामांकन भरेंगे।

पढ़ें- कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिवराज की शिकायत, वोटर…

आपको बता दें आज मोदी करीब आधा मंत्रिमंडल, और बीजेपी के दिग्जों का वाराणसी में जमावड़ा है। जिसमें अमित शाह, स्मृति ईरानी, राजनाथ समेत तमाम बड़े नाम आज वाराणसी पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि वाराणसी जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी बुंदेलखंड के बांदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.