मानवता की मिसाल बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपने काफिले को रोक एम्बुलेंस को दिया रास्ता
Prime Minister Narendra Modi became an example of humanity, stopped his convoy, gave way to the ambulance
PM Narendra Modi stopped his convoy to let an Ambulance pass
PM Narendra Modi stopped his convoy to let an Ambulance pass; दिल्ली ; हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आखिरी दो दिन बचे हैं। जिसके चलते बीजेपी की जीत के लिए अन्य नेताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे है। पीएम मोदी आज भी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़े जिले कांगड़ा के शाहपुर स्थित चंबी मैदान में रैली की। तो वही सोशल मीडिया में पीएम मोदी का एक वीडियो जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे पीएम ने अपने काफिले को रोककर एम्बुलेंस को जगह दी।
यह भी पढ़े; गोदरेज प्रॉपर्टीज का दूसरी तिमाही में मुनाफा 54 फीसदी बढ़कर 54.96 करोड़ रुपये पर
एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने रोका अपना काफिला
PM Narendra Modi stopped his convoy to let an Ambulance pass; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंसानियत की हर कोई तारीफ कर रहा है। अपनी सुरक्षा की फिकर किये बिना ही पीएम ने एम्बुलेंस को जगह दी। बता दें कि यह वीडियो कांगड़ा के चंबी से सामने आया है। जहां पर एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी रैली को संबोधित करने के बाद सभास्थल पर जा रहे थे। यह पहली बार नहीं है जह पीएम मोदी ने किसी एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोका हो। इससे पहले अहमदाबाद में भी मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया था और एंबुलेंस निकलने के बाद ही उन्होंने काफिले को चलने की इजाजत दी थी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stopped his convoy to let an Ambulance pass in Chambi, Himachal Pradesh pic.twitter.com/xn3OGnAOMT
— ANI (@ANI) November 9, 2022

Facebook



