प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - June 29, 2020 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अनलॉक 2 के लिए सोमवार को निर्देश ​जारी कर दिया है। निर्देश जारी किए जाने के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। सोमवार की रात चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला जारी होने के बाद माना जा रहा है कि इस संबोधन में वह चीन को लेकर बड़े एलान कर सकते हैं। वहीं, आज अनलॉक-2 के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, तो वह इसे लेकर भी जनता से अपील कर सकते हैं।

Read More: Unlock2: 31 जुलाई तक बंद रहेंगे बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल और खेल, इन सुविधाओं पर भी लगी पाबंदी

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 31 जुलाई तक सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एसेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहें बंद रहेंगी। साथ ही सभी तरह के सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। अनलॉक 2 के दौरान सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा और मेट्रे सेवाएं बंद रहेंगी।

Read More: अनलॉक 2 की गाइडलाइन: स्कूल-कॉलेज समेत धार्मिक समारोहों पर जारी रहेगा प्रतिबंध… देखिए

इसके अलावा रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। केवल जरूरी गतिविधियों और कुछ अन्य को इससे छूट दी गई है। नई गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, पूल, धार्मिक समारोहों में 31 जुलाई तक प्रतिबंधित रहेगा।

Read More: SECL प्रबंधन की मनमानी, 14 साल पहले गायब श्रमिक के आश्रितों को आज तक नहीं मिली नौकरी, कोर्ट ने घोषित किया था मृत