The bridge named after the former Prime Minister was inaugurated today

पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बने पुल का उद्घाटन आज, पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर कर कहीं ये बातें

Atal Bridge Inaugurated: पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बने पुल का उद्घाटन आज, PM Modi shared these things by sharing pictures

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : August 27, 2022/10:10 am IST

अहमदाबाद।Atal Bridge Inaugurated: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वहीं उद्घाटन से पहले उन्होंने पुल की तस्वीर साझा की है। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, कि “अटल ब्रिज शानदार नहीं दिखता।“

‘डिजिटल पेमेंट करने पर भी देना होगा चार्ज..’? वित्त मंत्री ने डिजिटलीकरण पर दिया ये जवाब 

Atal Bridge Inaugurated: कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा, कि अपने दौरे के पहले दिन, मोदी शाम को साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद नगर निगम द्वारा बनाए गए फुट ओवर ब्रिज का उसी स्थान से उद्घाटन करेंगे। इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।  इस पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है।

गोल्डन बॉय’ ने रचा एक और इतिहास, लगाया इतने मीटर का निशाना, बने डायमंड लीग मीट हासिल करने वाले पहले भारतीय 

Atal Bridge Inaugurated: विज्ञप्ति के मुताबिक, आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है। रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग एवं पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है। पैदल यात्रियों के अलावा, इस पुल का उपयोग साइकिल चालक भी नदी पार करने के लिए कर सकते हैं।

और भी है बड़ी खबरें…