बेटी के लिए प्रिंसिपल पिता ने लीक किया पेपर, WhatsApp चैट तो डिलीट कर दिया, लेकिन गैलरी ने खोल दिए सारे राज
बेटी के लिए प्रिंसिपल पिता ने लीक किया पेपर, WhatsApp चैट तो डिलीट कर दिया!Principal leaked paper for daughter but Exposed from Phone Gallery
प्रयागराज: सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में एसटीएफ की टीम ने केएन काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज के प्रधानाचार्य राम नारायण द्विवेदी और शिक्षक अशोक तिवारी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ का दावा है आरोपी प्राचार्य ने पेपर शुरू होने से पहले ही बंडल खोल दिया था और अपने बेटे के वाट्सअप पर पेपर की कॉपी सैंड कर दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का पेपर आउट कराने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया। परीक्षा केंद्र से पेपर का फोटो लेकर भेजा और उसे तत्काल मिटा दिया। चैट हिस्ट्री साफ कर दी लेकिन एसटीएफ की जांच में फोटो गैलरी से मिल गई और आरोपी पकड़े गए। एसटीएफ ने मोबाइल में मिले कुल 36 स्क्रीन शॉट सुरक्षित किए। इनके मोबाइल जब्त किए गए हैं। इसकी लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी।

Facebook



