नकली दवाओं एवं सौंदर्य प्रसाधनों के लिए ‘रैपर’ की आपूर्ति करने वाली प्रिंटिंग यूनिट का भंडाफोड़

नकली दवाओं एवं सौंदर्य प्रसाधनों के लिए 'रैपर' की आपूर्ति करने वाली प्रिंटिंग यूनिट का भंडाफोड़

नकली दवाओं एवं सौंदर्य प्रसाधनों के लिए ‘रैपर’ की आपूर्ति करने वाली प्रिंटिंग यूनिट का भंडाफोड़
Modified Date: December 22, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: December 22, 2025 4:00 pm IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नकली दवाओं एवं सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों के लिए पैकेजिंग सामग्री की आपूर्ति में कथित रूप से शामिल एक प्रिंटिंग यूनिट का भंडाफोड़ करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नकली दवाओं के निर्माण एवं बिक्री संबंधी से जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों – श्री राम, गौरव भगत और प्रमोद कुमार गुप्ता – को पहले ही नकली दवाओं के निर्माण एवं बिक्री में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने बताया कि आगे की जांच के दौरान, नकली दवाओं एवं सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों के लिए ‘रैपर’ तथा पैकेजिंग सामग्री की आपूर्ति करने वाली एक प्रिंटिंग इकाई की संलिप्तता सामने आई है, जिसके बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बाद में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बुराड़ी निवासी अनिल सिंह रावत (46) और दिल्ली के नांगली मोर निवासी राहुल अग्रवाल (31) के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि रावत कथित तौर पर यहां रामा रोड पर एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था, जहां से छपे हुए ‘रैपिंग बॉक्स’ सह-आरोपी श्री राम को नकली दवाओं और मरहम के निर्माण तथा बिक्री में उपयोग के लिए आपूर्ति किए जाते थे।

पुलिस ने बताया कि अग्रवाल ने कथित तौर पर श्री राम के निर्देश पर रामा रोड स्थित प्रिंटिंग यूनिट से नकली दवाओं के लिए प्रिंटेड ‘रैपिंग बॉक्स’ का ऑर्डर दिया था।

भाषा तान्या रंजन

रंजन


लेखक के बारे में