प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द ब्लफ’ का प्रीमियर 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द ब्लफ' का प्रीमियर 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस की आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ का प्रीमियर 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। प्राइम वीडियो ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अमेजन कंपनी द्वारा संचालित प्राइम वीडियो एक स्ट्रीमिंग सेवा प्रदान करने वाला मंच है जिस पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज, वृत्तचित्र और लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म निर्माता फ्रैंक ई. फ्लॉवर्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ‘द बॉयज’ फेम कार्ल अर्बन भी मुख्य भूमिका में हैं। केमैन आइलैंड्स की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक पूर्व समुद्री डाकू की कहानी है जिसका शांत जीवन उसके हिंसक अतीत के वापस आने से तहस-नहस हो जाता है।
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने एर्सेल ‘ब्लडी मैरी’ बोडेन की भूमिका निभाई है जो एक कुशल पूर्व समुद्री डाकू है और उसे यह विश्वास है कि वह अपने परिवार के साथ शांति से रहने के लिए खून-खराबे वाली जिंदगी पीछे छोड़ चुकी है।
जो बलारिनी और फ्लॉवर्स द्वारा लिखित ‘द ब्लफ’ का निर्माण, फिल्म निर्माता एंथनी और जो रूसो तथा एंजेला रूसो ओटस्टोट ने अपने प्रोडक्शन बैनर एजीबीओ के माध्यम से किया है।
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा जोनस, माइकल डिस्को, सिसेली साल्डाना और मेरिएल साल्डाना भी इस फिल्म के निर्माता हैं।
भाषा प्रचेता वैभव
वैभव

Facebook


