Congress biggest win election: नहीं देखी होगी कांग्रेस की ऐसी भयंकर जीत.. तीसरे नंबर पर BJP, 4 लाख 10 हजार वोटों के अंतर से दर्ज की जीत

Priyanka Gandhi achieved a record victory in Wayanad by-election यहाँ से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह लगातार आगे चल रहे है और उनके जीत की औपचारिक घोषणा ही बाकि हैं।

Congress biggest win election: नहीं देखी होगी कांग्रेस की ऐसी भयंकर जीत.. तीसरे नंबर पर BJP, 4 लाख 10 हजार वोटों के अंतर से दर्ज की जीत

Priyanka Gandhi achieved a record victory in Wayanad by-election

Modified Date: November 23, 2024 / 06:05 pm IST
Published Date: November 23, 2024 6:03 pm IST

Priyanka Gandhi achieved a record victory in Wayanad by-election: वायनाड। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों के साथ ही उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी साफ़ हो चुके है। भाजपा ने इस उप चुनाव में शानदार वापसी की है और 9 में से 7 सीटों पर भाजपा और उनके गठबंधन दलों ने जीत दर्ज की है। सबसे हैरानी वाली बात यह रही की भाजपा ने मुस्लिम बाहुल्य वाली कुंदरकी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर किया है। यहाँ से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह लगातार आगे चल रहे है और उनके जीत की औपचारिक घोषणा ही बाकि हैं।

Read more: Kedarnath By Election Result 2024: केदारनाथ सीट पर ‘नमो-नमो’.. 5623 वोटों जीती BJP उम्मीदवार आशा नौटियाल, कभी नहीं बना कोई पुरुष विधायक

Wayanad by-election result 2024

इसी तरह मिर्ज़ापुर की मझवां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की डॉ ज्योति बिन्द को 4936 वोट से हराया। डॉ ज्योति बिन्द को 72567 वोट मिले जबकि सुचिस्मिता मौर्य को 77503 मत मिले। बसपा के दीपक तिवारी 34800 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे।

 ⁠

Read Also: Radhika khera taunt on swara bhaskar: स्वरा भास्कर-कन्हैया कुमार पर राधिका खेड़ा का तीखा तंज.. लिखा, ‘अणुशक्ति नगर’ ने दे दी ‘आज़ादी’.. मिली है करारी हार..

Priyanka Gandhi achieved a record victory in Wayanad by-election बहरहाल हम बात कर रहे हैं कांग्रेस की बड़ी जीत की। दरअसल केरल के वायनाड सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गाँधी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। प्रियंका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 4 लाख 10 हजार 931मतों से पराजित किया है। यहां भाजपा की प्रत्याशी नव्या हरिदास तीसरे नंबर पर रही है। उन्हें 1 लाख 9 हजार 939 वोट जबकि दूसरे पायदान पर रहे सीपीआई के सथ्यन मोकेरी को 2 लाख 11 हजर 407 वोट मिलें। प्रियंका गाँधी की इस बड़ी जेट से कांग्रेस में उत्साह का माहौल है। प्रियंका ने पहली बार चुनावी राजनीति में हिस्सा लिया और उन्हें बड़ी जीत हासिल हुई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown