Lok Sabha Election 2024: ‘मैं अपने भाई के लिए और मेरा भाई मेरे लिए अपनी जान भी दे सकता है’, प्रियंका गांधी का केंद्र पर पलटवार
Priyanka Gandhi hit back at BJP भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ा बयान दिया है।
Infighting in BJP
Priyanka Gandhi hit back at BJP: नई दिल्ली। भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका अपने भाई राहुल गांधी से रिश्ता काफी गहरा है और दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा?
आपसी विवाद तो भाजपा में चल रहा हैं ।’ प्रियंका ने आगे कहा कि, ‘लगता है कि मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी के बीच में जो विवाद चल रहा है उसकी वजह से कह रहे हैं।’
मैं अपने भाई के लिए और मेरा भाई मेरे लिए अपनी जान भी दे सकता है: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी@priyankagandhi | @RahulGandhi | @INCIndia | #RahulGandhi | #PriyankaGandhi | #Congress pic.twitter.com/bdWoGjmTtv
— IBC24 News (@IBC24News) September 4, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



