प्रियंका ने कहा कई दिन से ‘अपॉइंटमेंट’ नहीं मिल रहा, गडकरी बोले: दरवाजा हमेशा खुला है
प्रियंका ने कहा कई दिन से ‘अपॉइंटमेंट’ नहीं मिल रहा, गडकरी बोले: दरवाजा हमेशा खुला है
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पिछले कुछ महीनों से ‘अपॉइंटमेंट’ (मुलाकात के लिए समय) की मांग किए जाने के बारे में याद दिलाया, जिस पर मंत्री ने कहा कि वह कभी भी मिल सकती हैं, क्योंकि उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है।
केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने प्रश्नकाल के दौरान चंडीगढ़-शिमला राजमार्ग से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए इस बात का उल्लेख किया कि वह गत जून महीने से अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर गडकरी से मिलने का समय मांग रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जून से मिलने का समय मांग रही हूं, कृपया समय दीजिए।’’
इस पर गडकरी ने कहा, ‘‘आप प्रश्नकाल के बाद आ जाइए। आप कभी भी आ जाइए, दरवाजा हमेशा खुला रहता है। अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



