सपा को हराने के लिए भाजपा को समर्थन संबंधी बयान को लेकर प्रियंका ने मायावती पर निशाना साधा

सपा को हराने के लिए भाजपा को समर्थन संबंधी बयान को लेकर प्रियंका ने मायावती पर निशाना साधा

सपा को हराने के लिए भाजपा को समर्थन संबंधी बयान को लेकर प्रियंका ने मायावती पर निशाना साधा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: October 29, 2020 9:15 am IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने के लिए भाजपा या किसी भी अन्य दल को समर्थन देने संबंधी बसपा प्रमुख मायावती के बयान को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या इसके बाद भी कुछ बाकी रह गया है।

प्रियंका ने मायावती के बयान का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘इसके बाद भी कुछ बाकी है?’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कुछ महीने पहले भी मायावती को इशारों-इशारों में ‘भाजपा का अघोषित प्रवक्ता’ बताया था।

 ⁠

गौरतलब है कि मायावती ने अपने कुछ विधायकों के पाला बदलने की अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा कि भविष्य में विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए उनकी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी तथा जरूरत पड़ी तो भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देगी।

एक बयान में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि आगामी विधान परिषद चुनाव में सपा के दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए बसपा पूरी ताकत लगाएगी।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में