असम के धुबरी शहर में सांप्रदायिक तनाव के बाद निषेधाज्ञा लगायी गयी

असम के धुबरी शहर में सांप्रदायिक तनाव के बाद निषेधाज्ञा लगायी गयी

असम के धुबरी शहर में सांप्रदायिक तनाव के बाद निषेधाज्ञा लगायी गयी
Modified Date: June 10, 2025 / 12:57 am IST
Published Date: June 10, 2025 12:57 am IST

गुवाहाटी, नौ जून (भाषा) असम के धुबरी शहर में सांप्रदायिक तनाव के बाद सोमवार को निषेधाज्ञा लगा दी गई। अधिकारियों ने यह जानकार दी।

उन्होंने कहा कि मंदिर के पास कथित तौर पर मांस फेंके जाने के विरोध में दिन में शहर में प्रदर्शन हुए। उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

बीएनएसएस की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी दिवाकर नाथ ने कहा कि प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

 ⁠

उन्होंने कहा, “मेरे संज्ञान में लाया गया है कि धुबरी थाना क्षेत्र के इलाकों में सांप्रदायिक तनाव, दंगों के जोखिम, हिंसक विरोध प्रदर्शन आदि के कारण शांति और व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है।”

उन्होंने कहा कि तदनुसार, उन्होंने धुबरी नगर क्षेत्र में सभी दुकानें और बाजार बंद रखने का आदेश दिया तथा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया।

आदेश में कहा गया है कि किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस, बैठक या प्रदर्शन आयोजित करने पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी।

आदेश में कहा गया है कि आपातकालीन सेवाओं की आवाजाही को प्रतिबंधों के दायरे से छूट दी गई है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक मंदिर के पास एक पशु का सिर मिला था और आशंका जतायी गयी थी कि यह गाय का था।

भाषा

प्रशांत राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में