जुबिन की मौत मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के साथ ही वादा पूरा हुआ: हिमंत
जुबिन की मौत मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के साथ ही वादा पूरा हुआ: हिमंत
गुवाहाटी, 12 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर आरोपपत्र दाखिल किए जाने के साथ गायक जुबिन गर्ग की मौत के संबंध में राज्य की जनता से किया गया वादा पूरा हो गया है।
शर्मा ने कोकराझार में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हमने जुबिन गर्ग को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी ली थी और आज अदालत में रिकॉर्ड समय में एसआईटी द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के साथ ही इसे पूरा कर दिया।’’
उन्होंने कहा कि कुछ आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है और ‘‘अब मुझे पूरा विश्वास है कि अदालत मुकदमा चलाएगी तथा आरोपियों को जरूरी सजा देगी।’’
एसआईटी ने शुक्रवार को गुवाहाटी की एक अदालत में दायर आरोपपत्र में सात आरोपियों में से चार पर हत्या का आरोप लगाया।
जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है, उनमें ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया’ फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकनु महंत, जुबिन के सचिव सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी तथा अमृतप्रवा महंत शामिल हैं।
जुबिन के चचेरे भाई और असम पुलिस के निलंबित अधिकारी संदीपन गर्ग पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है, जबकि गायक के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) – नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य पर आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया गया है।
जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।
शर्मा ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि अदालत निष्पक्ष होती है। अब, पूरी जिम्मेदारी कानून की अदालत पर है। हम सभी को कानून की प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए।’’
मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में कराने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को इस मामले में मुख्य न्यायाधीश से बात करनी होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रक्रिया का पालन करना होगा। मामला मुख्य न्यायाधीश की अदालत से सत्र न्यायाधीश की अदालत में जाएगा, और उसके बाद ही त्वरित अदालत तथा विशेष अभियोजक का मुद्दा उठेगा।’’
शर्मा ने पूर्व में कहा था कि राज्य सरकार गुवाहाटी उच्च न्यायालय से गर्ग की मौत के मामले की सुनवाई के लिए एक त्वरित अदालत स्थापित करने का अनुरोध करेगी।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश

Facebook



