ओडिशा सामूहिक दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई हो, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें : एनसीडब्ल्यू

ओडिशा सामूहिक दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई हो, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें : एनसीडब्ल्यू

ओडिशा सामूहिक दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई हो, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें : एनसीडब्ल्यू
Modified Date: June 17, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: June 17, 2025 7:24 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ओडिशा के गोपालपुर समुद्र तट पर 20 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर हुई सामूहिक बलात्कार की घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और इस घटना को ‘‘हतप्रभ करने वाला’’ करार दिया एवं राज्य प्राधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

मंगलवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शेष सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

एक निजी महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही छात्रा रविवार रात ‘राज उत्सव’ के अवसर पर अपनी सहपाठी के साथ राज्य के प्रसिद्ध गोपालपुर समुद्र तट पर गई थी और वहीं पर यह जघन्य अपराध हुआ।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, मामले में मंगलवार को चार नाबालिगों समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को उस समय पकड़ा गया, जब वे दूसरे राज्य भागने की कोशिश कर रहे थे।

एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने मामले में त्वरित और समयबद्ध जांच तथा पीड़िता को व्यापक सहायता प्रदान करने का आह्वान किया।

आयोग ने कहा, ‘‘पीड़ित को निःशुल्क चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता दी जानी चाहिए।’’ उसने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 396 के तहत पीड़िता को मुआवजा सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस धारा के तहत अपराध पीड़िता को मुआवजा देने का प्रावधान है।

एनसीडब्ल्यू ने राज्य पुलिस से तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट भी तलब की है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में