पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिये उचित प्रबंधन किया जा रहा है : कन्हैया लाल
पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिये उचित प्रबंधन किया जा रहा है : कन्हैया लाल
जयपुर, 27 मई (भाषा) राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी के दौरान आमजन को राहत प्रदान करने तथा पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है जिससे आमजन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे।
मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा स्वीकृत किये गये कार्यो में धीमी प्रगति करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
लाल ने कहा कि समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी उपलब्ध करवाये जाने के लिए विभाग द्वारा निशुल्क पेयजल परिवहन के उद्देश्य से टैंकरों का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि टैंकरों द्वारा जल परिवहन की सुदृढ मॉनिटरिंग जीपीएस, ओटीपी एवं तीन कूपन के माध्यम से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिये समस्याग्रस्त क्षेत्रों में नलकूप एवं हैंडपंप स्वीकृत किए गए है तथा इनका समयवद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के लिए विभागीय ड्रिलिंग एवं जीडब्लूडी की रिंग मशीन को तैनात किया गया है।
भाषा कुंज रंजन
रंजन

Facebook



