वन्यजीवों के पर्यावास की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता: प्रधानमंत्री मोदी |

वन्यजीवों के पर्यावास की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता: प्रधानमंत्री मोदी

वन्यजीवों के पर्यावास की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता: प्रधानमंत्री मोदी

:   Modified Date:  March 3, 2023 / 07:08 PM IST, Published Date : March 3, 2023/7:08 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विश्व वन्यजीव दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वन्यजीवों के पर्यावास की रक्षा करना उनकी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता रही है और इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विश्व वन्यजीव दिवस पर, वन्यजीव प्रेमियों और वन्यजीव संरक्षण पर काम करने वालों को शुभकामनाएं। पशु पर्यावासों की रक्षा करना हमारे लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है और हमने इसके अच्छे परिणाम देखे हैं। बीता हुआ साल हमेशा उस वर्ष के रूप में याद किया जाएगा, जब हमने अपने देश में चीतों का स्वागत किया था!’’

मालूम हो कि 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 68वें सत्र में तीन मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस घोषित किया था। दुनियाभर से लुप्त हो रहे वन्य जीवों और जंगली फल-फूलों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को प्रतिबंधित करने के लिए तीन मार्च 1973 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे।

विश्व वन्यजीव दिवस के जरिये हर साल अलग-अलग विषय के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जाती है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers