श्रीनगर में लाल चौक के निकट ‘अतिक्रमण-रोधी अभियान’ के खिलाफ प्रदर्शन

श्रीनगर में लाल चौक के निकट 'अतिक्रमण-रोधी अभियान' के खिलाफ प्रदर्शन

श्रीनगर में लाल चौक के निकट ‘अतिक्रमण-रोधी अभियान’ के खिलाफ प्रदर्शन
Modified Date: February 8, 2023 / 03:12 pm IST
Published Date: February 8, 2023 3:12 pm IST

( तस्वीर सहित )

श्रीनगर, आठ फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा राज्य की जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए शुरू किए गए अतिक्रमण-रोधी अभियान के खिलाफ जम्मू-कश्मीर ऑल एलायंस डेमोक्रेटिक पार्टी ने बुधवार को प्रदर्शन किया।

रकीब अहमद के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रेजिडेंसी रोड पर स्थित प्रताप पार्क के पास एकत्र होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

 ⁠

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लाल चौक की ओर बढ़ने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने इस अभियान को ‘जन-विरोधी’ और ‘गरीब-विरोधी’ करार देते हुए इसे तुरंत रोके जाने की मांग की।

भाषा साजन मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में