पुडुचेरी के एक अस्पताल में चिकित्सक और नर्स पर हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

पुडुचेरी के एक अस्पताल में चिकित्सक और नर्स पर हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

पुडुचेरी के एक अस्पताल में चिकित्सक और नर्स पर हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: October 3, 2020 2:14 pm IST

पुडुचेरी, तीन अक्टूबर (भाषा) पुडुचेरी में ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक और नर्स पर कथित रूप से हमला करने वाले पुलिसकर्मी और उसके संबंधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को चिकित्सकों, नर्सों और अन्य कर्मियों के धरने पर बैठने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं।

दरअसल, कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल में एक पुलिस निरीक्षक के 80 वर्षीय पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद निरीक्षक और उसके संबंधियों ने ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक और नर्स पर कथित रूप से हमला किया, इसके कुछ ही देर बाद अस्पताल के कर्मी प्रदर्शन करने लगे, जो आज भी जारी रहा।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जी एच वासुदेवन ने कहा कि उन्होंने निरीक्षक और उसके संबंधियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। हमलवारों ने कहासुनी के दौरान नर्स का मोबाइल फोन भी छीन लिया।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने कहा कि निरीक्षक और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना


लेखक के बारे में