ईरान के कई शहरों में प्रदर्शन फिर तेज हुए

ईरान के कई शहरों में प्रदर्शन फिर तेज हुए

ईरान के कई शहरों में प्रदर्शन फिर तेज हुए
Modified Date: February 17, 2023 / 01:58 pm IST
Published Date: February 17, 2023 1:58 pm IST

दुबई, 17 फरवरी (एपी) ईरान में महीनों से जारी अशांति के बीच पिछले सप्ताह के दौरान प्रदर्शनों में चौतरफा तेजी आई है, जिसने इस्लामिक गणराज्य को झकझोर कर रख दिया है।

इन प्रदर्शनों के कथित वीडियो शुक्रवार को ऑनलाइन सामने आए जिसमें प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। प्रदर्शन के आरोपों में दो लोगों को मृत्युदंड देने के ईरान के फैसले के 40 दिन पूरे होने पर कई शहरों में ये प्रदर्शन किए गए जो देश में बढ़ते आक्रोश को दर्शाता है। पिछले साल 16 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमीनी की नैतिक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान की धर्म आधारित सरकार के लिए गंभीर चुनौती बन गया है।

ईरान में ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ समूह ने कहा कि वीडियो में ईरान की राजधानी तेहरान सहित खुजेस्तान प्रांत में अराक, इसफहान, इजेह और कराज शहरों में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) तत्काल इन वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकता। इनमें अधिकतर वीडियो धुंधले या रात के समय के हैं।

 ⁠

ईरान की सरकारी मीडिया ने तत्काल प्रदर्शनों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

एपी सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में