Public Holiday: दो दिन बाद पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे सभी सार्वजनिक संस्थान-स्कूल कॉलेज, सरकारी छुट्टी घोषित

Public Holiday in 12 november: उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोकपर्व इगास, जिसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है, इस बार 12 नवंबर को मनाई जाएगी और इस दिन भी राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है।

Public Holiday: दो दिन बाद पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे सभी सार्वजनिक संस्थान-स्कूल कॉलेज, सरकारी छुट्टी घोषित

Holiday on Nuvakhai festival

Modified Date: November 9, 2024 / 11:55 pm IST
Published Date: November 6, 2024 4:41 pm IST

Public Holiday in 12 november: त्योहारों के मौसम में लगातार छुट्टियां मिल रही हैं। पहले दिवाली पर अवकाश था। और अब छठ पर्व के लिए भी गुरुवार को सरकारी छुट्टी होगी। वहीं उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोकपर्व इगास, जिसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है, इस बार 12 नवंबर को मनाई जाएगी और इस दिन भी राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है।

इस साल 2024 में कुल कितने अवकाश..जानें

आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने साल 2024 के अवकाश कैलेंडर में कुल 25 सार्वजनिक और 17 निबंधित छुट्टियां रखी हैं। इस कैलेंडर में कुल 27 से 31 अवकाश शामिल हैं, जो स्थानीय त्योहारों और परंपराओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाने वाला इगास पर्व उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में खासा लोकप्रिय है। मान्यता है कि भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की खबर यहां 11 दिन बाद पहुंची थी, इसलिए यहां के लोग इसे कार्तिक शुक्ल एकादशी को मनाते हैं। इगास के दिन भैलो खेलने की परंपरा है, जिसमें लोग मशाल जलाकर एक विशेष नृत्य करते हैं।

 ⁠

इगास या बूढ़ी दिवाली का उत्सव किसी भी तरह से दिवाली से कम नहीं होता। इस दिन भी घरों में दीये जलाए जाते हैं और पकवान बनाए जाते हैं। पहले इगास पर राज्य में छुट्टी नहीं होती थी, लेकिन अब सरकारी अवकाश घोषित होने के कारण लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं।

read more: Modi cabinet big decision: उच्चशिक्षा के लिए आसानी से मिलेगा 10 लाख तक का लोन, FCI में 10700 करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश

read more:  छत्तीसगढ़ में ​धर्मांतरण पर बवाल! कांग्रेस विधायक ने दे दी बलौदाबाजार और लोहारीडीह जैसी घटना की चेतावनी 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com