Chhath Puja Holiday News: आज राज्य भर में छठ पर्व की सार्वजनिक छुट्टी.. BJP सरकार ने किया ऐलान, नहीं खुलेंगे सरकारी दफ्तर और स्कूल

सीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस दिन श्रद्धालु जलाशयों के किनारे डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और इसकी तैयारियां सुबह से ही शुरू हो जाती हैं तथा परिवार विभिन्न अनुष्ठान करते हैं।

Chhath Puja Holiday News: आज राज्य भर में छठ पर्व की सार्वजनिक छुट्टी.. BJP सरकार ने किया ऐलान, नहीं खुलेंगे सरकारी दफ्तर और स्कूल

Chhath Puja Holiday News || Image- IBC24 News File

Modified Date: October 25, 2025 / 07:08 am IST
Published Date: October 25, 2025 6:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • छठ पर्व पर दिल्ली में अवकाश घोषित
  • 27 अक्टूबर को सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे
  • सीएम रेखा गुप्ता ने दी शुभकामनाएं

Chhath Puja Holiday News: नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 27 अक्टूबर को छठ पर्व के अवसर पर सरकारी अवकाश की शुक्रवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि चार दिवसीय इस उत्सव का तीसरा दिन सबसे महत्वपूर्ण है और इसीलिए सोमवार को अवकाश रखा गया है।

सीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस दिन श्रद्धालु जलाशयों के किनारे डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और इसकी तैयारियां सुबह से ही शुरू हो जाती हैं तथा परिवार विभिन्न अनुष्ठान करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 27 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए गुप्ता ने कहा कि प्रकृति को समर्पित छठ त्योहार में लोग सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आस्था, भक्ति के साथ ही स्वच्छता का भी प्रतीक है जो प्रकृति, जल और सूर्य की पूजा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।

12000 स्पेशल ट्रेनों का विशेष संचालन

Chhath Puja Holiday News: छठ पर्व के दौरान आम लोगों के वापसी के लिए भारतीय रेलवे देश भर में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन कर रही है। सरकार ने बताया कि, त्योहारों के दौरान आने वाली भारी भीड़ को प्रबंधित करने के लिए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, उधना, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु आदि प्रमुख स्टेशनों पर सभी यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होल्डिंग क्षेत्र स्थापित किए गए हैं।

 ⁠

रेलवे कर्मचारी यात्रियों का मार्गदर्शन करने, व्यवस्था बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं कि सभी लोग अपने प्रियजनों के साथ त्योहार मनाने के लिए सुरक्षित घर पहुँचें। त्योहारों की भीड़ को कम करने के लिए अगले तीन दिनों में देश भर में 900 से ज़्यादा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

रेलवे अब छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक वापसी यात्रा के लिए कमर कस रहा है। त्योहारी सीजन के बाद अपने कार्यस्थलों पर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 6180 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Chhath Puja Holiday News: बिहार के लगभग 30 स्टेशन त्योहारी भीड़ के लिए होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, सीसीटीवी निगरानी और अन्य यात्री-अनुकूल व्यवस्थाओं के साथ तैयार हैं। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मौजूदा सेवाओं में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं। प्रमुख स्टेशनों पर भारी संख्या में यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित करने और ट्रेन प्रस्थान से पहले सुविधाजनक प्रतीक्षालय प्रदान करने के लिए मौसमरोधी होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं।

कुछ स्टेशन जहां होल्डिंग क्षेत्र स्थापित किए जा रहे हैं उनमें बिहार में पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, बरौनी आदि और उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, बलिया और बनारस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अतिरिक्त स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटर और मोबाइल अनारक्षित टिकट (एम-यूटीएस) सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

छठ पूजा के अवसर पर, भारतीय रेलवे ने भी रेलवे स्टेशनों पर छठ गीत बजाना शुरू कर दिया है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को त्योहार की भावना से जोड़ना और उनकी यात्रा को और सुखद बनाना है। पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ये गीत यात्रियों को घर और संस्कृति का सार अनुभव कराते हैं, तथा उनकी यात्रा में भक्ति और आनंद का संचार करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ी शिक्षक भर्ती की फाइल, वित्त विभाग ने दी 5000 पदों को भरने की मंजूरी, अब जल्द ही शुरू होगी प्रक्रिया 

जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown