Public Holiday News: सोमवार को पूरे प्रदेश में रहेगी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, इस वजह से सरकार ने जारी किया आदेश

सोमवार को पूरे प्रदेश में रहेगी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, Public Holiday News: There will be a holiday in the entire state on Monday

Public Holiday News: सोमवार को पूरे प्रदेश में रहेगी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, इस वजह से सरकार ने जारी किया आदेश

Public Holiday News. Photo Credit- IBC24 Archive

Modified Date: October 25, 2025 / 11:56 pm IST
Published Date: October 25, 2025 9:31 pm IST

नई दिल्लीः Public Holiday News: दिल्ली सरकार ने छठ पर्व पर के उपलक्ष में आगामी सोमवार को सरकारी अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस पर्व पर सोमवार को इसलिए अवकाश किया जा रहा है, क्योंकि चार दिन के इस पर्व के तीसरे दिन व्रती सूर्यास्त के समय नदी या तालाब के किनारे जाकर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। उन्होंने कहा कि यह छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन सुबह से ही तैयारी शुरू हो जाती है और पूरा परिवार किसी न किसी कार्य को पूरा करने में लगा रहता है। मुख्यमंत्री के अनुसार इसी तथ्य को ध्यान में सरकार ने सोमवार 27 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश किया गया है।

रेलवे स्टेशनों पर छठ के गीत

Public Holiday News: वहीं देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार से ही छठी मईया के मधुर गीत गूंजने लगे हैं। रेल मंत्रालय ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को छठ महापर्व की भावना से जोड़ना है, ताकि उनका सफर और अधिक सुखद, आनंदमय व आरामदायक बन सके। मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘छठ पर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर इन गीतों को बजाने का उद्देश्य यात्रियों को पर्व की भावना से जोड़ना तथा उनकी यात्रा को और भी सुखद बनाना है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नयी दिल्ली, गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे 30 प्रमुख स्टेशनों पर ये गीत यात्रियों को अपने घर और संस्कृति की खुशबू का अनुभव करा रहे हैं।’’

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय-खाय (कद्दू भात) के साथ शुरू हो गया है। इस दौरान कद्दू भात का प्रसाद बनाकर औरों में वितरित किया गया। शहर के विभिन्न घाट और जल स्रोत सफाई पूरी होने के बाद रंग रोगन से सज चुके हैं। घाटों और घरों में लोगों ने कद्दू, लौकी व चावल का प्रसाद वितरित किया। सुपली पर प्रसाद को सजाने की तैयार की। पर्व के दूसरे दिन रविवार को खरना होगा। जिसमें शाम को 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाएगा। जो मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न होगा। संतान के सुखी जीवन के लिए सूर्यदेव व छठी मैया की आराधना का महापर्व छठ के पहले दिन शनिवार को सुबह नहाय-खाय का व्रत धारण करने वालों ने नहा धोकर गंगाजल से रसोई को पवित्र किया। कद्दू, कच्चा चावल, अरहर की दाल बनाकर सूर्य देव का स्मरण करते हुए प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। वहीं, रविवार को खरना के रूप में छठ महापर्व का दूसरा दिन मनाया जाएगा।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।