कर्नाटक में पल्स पोलियो कार्यक्रम शुरू
कर्नाटक में पल्स पोलियो कार्यक्रम शुरू
बेंगलुरु, 31 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में रविवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसके तहत अगले तीन दिन में पांच साल उम्र तक के 60 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जानी हैं।
चिक्कबल्लपुरा में एक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि सरकारों द्वारा किए गए निवारक उपायों के कारण पिछले 11 वर्षों में भारत में पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में अभी भी पोलियो खत्म नहीं हुआ है।
सुधाकर ने कहा कोविड-19 टीकाकरण अभियान रविवार से चार दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा क्योंकि पल्स पोलियो कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया जाना है।
भाषा कृष्ण वैभव
वैभव

Facebook



