पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में तीन विधेयक पारित
पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में तीन विधेयक पारित
चंडीगढ़, 30 दिसंबर (भाषा) पंजाब विधानसभा ने मंगलवार को तीन विधेयक पारित किए जिनमें ‘पंजाब आबादी देह’ (अधिकार अभिलेख) संशोधन विधेयक, 2025 भी शामिल है।
भारतीय स्टाम्प (पंजाब द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 और पंजाब भूमि राजस्व (संशोधन) विधेयक, 2025 भी विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में पारित किए गए।
राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि भारतीय स्टाम्प अधिनियम, 1899 में संशोधन से स्वामित्व विलेख जमा करने, बंधक रखने और समतुल्य बंधक से संबंधित स्टाम्प शुल्क को युक्तिसंगत बनाया गया है, जिससे एक ही ऋण लेनदेन के लिए शुल्क के दोहराव को समाप्त किया गया है।
‘पंजाब आबादी देह’ विधेयक पर उन्होंने कहा कि आपत्तियों और अपीलों के लिए समयसीमा कम करने से ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना के कार्यान्वयन में तेजी आएगी, जिससे ‘आबादी देह’ क्षेत्रों के निवासियों को समय पर स्वामित्व अधिकार सुनिश्चित हो सकेंगे।
भाषा संतोष गोला
गोला

Facebook



