पंजाब के मुख्यमंत्री ने कीरतपुर साहिब-नांगल-ऊना रोड पर टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कीरतपुर साहिब-नांगल-ऊना रोड पर टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की
रूपनगर (पंजाब), एक अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कीरतपुर साहिब-नांगल-ऊना रोड पर एक टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की।
मान ने कहा कि टोल प्लाजा बंद होने से आम जनता को प्रतिदिन 10.12 लाख रुपये की बचत होगी।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, मान ने कहा कि पिछली सरकारों की मिलीभगत से इस तरह के टोल प्लाजा के जरिये लोगों को “अवैध रूप से लूटा’’ जा रहा था।
मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के पिछले साल सत्ता में आने के बाद से राज्य में बंद होने वाला यह आठवां टोल प्लाजा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को अपने अधिकार में लेगा और इनकी समय पर मरम्मत, चौड़ीकरण और मजबूती सुनिश्चित करेगा।
मान ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर टोल प्लाजा संचालकों के साथ मिलीभगत करने का भी आरोप लगाया।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



