पंजाब: अदालत ने जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ाई

पंजाब: अदालत ने जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ाई

पंजाब: अदालत ने जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ाई
Modified Date: June 7, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: June 7, 2025 4:48 pm IST

चंडीगढ़, सात जून (भाषा) पंजाब में मोहाली की एक अदालत ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह की पुलिस हिरासत शनिवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी।

यूट्यूबर को चार जून को गिरफ्तार किया गया था।

शनिवार को, तीन दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद सिंह को अदालत में पेश किया गया।

 ⁠

सिंह के वकील ने बताया कि पुलिस ने उसे सात दिन की रिमांड में देने का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने दो दिन के लिए ही हिरासत में भेजा।

पुलिस के अनुसार, यूट्यूबर जसबीर सिंह सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ ज्योति मल्होत्रा के कथित रूप से संपर्क में था, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अभी हिरासत में है।

रूपनगर जिले के महलान गांव निवासी जसबीर सिंह उर्फ ​​जान महल (41) के यूट्यूब पर 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। सिंह के चैनल का नाम ‘जान महल वीडियो’ है जिस पर वह कथित तौर पर यात्रा और खाना पकाने से संबंधित वीडियो ब्लॉग पोस्ट करता था।

पुलिस का आरोप है कि सिंह के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) से जुड़े एक पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) से संबंध थे, जो नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में था, जिसे हाल ही में जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित कर दिया गया।

इसके अलावा पुलिस के अनुसार, सिंह ने पाकिस्तान की तीन यात्राओं के दौरान वहां के सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की थी।

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में