पंजाब: सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
पंजाब: सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
चंडीगढ़, 12 सितंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जुड़े सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 18 पिस्तौल और 1,847 कारतूस बरामद किए।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘फजिलका पुलिस ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 18 पिस्तौल, 1,847 कारतूस और 42 मैगजीन बरामद की।’’
उन्होंने कहा कि पूरे क्रम का पता लगाने, सभी सदस्यों की पहचान करने और पूरे तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।
डीजीपी ने कहा कि पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस सीमा पार अपराध और संगठित तस्करी नेटवर्क से लड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
भाषा तान्या शोभना
शोभना

Facebook



