पंजाब के डीजीपी ने संगठित अपराध की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया

पंजाब के डीजीपी ने संगठित अपराध की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया

पंजाब के डीजीपी ने संगठित अपराध की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया
Modified Date: September 28, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: September 28, 2025 10:01 pm IST

चंडीगढ़, 28 सितंबर (भाषा) पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को जनता के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू की, जिसके माध्यम से वे धमकी, जबरन वसूली और गैंगस्टर संबंधी गतिविधियों सहित संगठित अपराध की गोपनीय रूप से सूचना दे सकते हैं।

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) द्वारा हेल्पलाइन – 1800-330-1100 – को सक्रिय किया गया है, ताकि नागरिकों को संगठित अपराध की सूचना देने के लिए एक सीधा और गोपनीय माध्यम उपलब्ध कराया जा सके।

हेल्पलाइन की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए डीजीपी ने उद्घाटन के दौरान एक ट्रायल कॉल किया और नयी प्रणाली की कार्यप्रणाली को समझने के लिए एक प्रतिनिधि के साथ बातचीत की।

 ⁠

जनता को दिए गए एक वीडियो संदेश में यादव ने आश्वासन दिया कि हेल्पलाइन पर प्राप्त प्रत्येक जानकारी को उच्चतम स्तर की गोपनीयता के साथ रखा जाएगा तथा कॉल करने वालों की पहचान सुरक्षित रखी जाएगी।

उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे ‘इस नंबर को सुरक्षित रखें, संगठित अपराध की किसी भी घटना की बिना किसी डर या झिझक के सूचना दें तथा एक सुरक्षित राज्य बनाने के मिशन में राज्य पुलिस के साथ जुड़ें।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में