शिअद-भाजपा शासन के दौरान किए गए बिजली खरीद समझौतों को रोकने की पंजाब सरकार की योजना

शिअद-भाजपा शासन के दौरान किए गए बिजली खरीद समझौतों को रोकने की पंजाब सरकार की योजना

  •  
  • Publish Date - July 3, 2021 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

चंडीगढ़, तीन जुलाई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुए ‘‘व्यर्थ’’ के बिजली खरीद समझौतों को रोकने के लिए जल्द ही एक कानूनी रणनीति की घोषणा करेगी।

गौरतलब है कि एक दिन पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बिजली खरीद समझौतों को अमान्य करने के लिए एक कानून लाने की मांग की थी क्योंकि पंजाब बिजली की अभूतपूर्व कमी से जूझ रहा है।

मुख्यमंत्री ने राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि शिअद-भाजपा शासन के दौरान किए गए 139 बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) में 17 राज्य की बिजली की पूरी मांग के लिए पर्याप्त हैं। शेष 122 पीपीए से राज्य पर अनावश्यक वित्तीय बोझ पड़ा।

भाषा सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल