पंजाब सरकार ‘मिशन प्रगति’ के जरिये युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रही : मान

पंजाब सरकार ‘मिशन प्रगति’ के जरिये युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रही : मान

पंजाब सरकार ‘मिशन प्रगति’ के जरिये युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रही : मान
Modified Date: January 11, 2026 / 02:58 pm IST
Published Date: January 11, 2026 2:58 pm IST

बठिंडा, 11 जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ‘मिशन प्रगति’ के तहत मुफ्त शैक्षणिक एवं शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान करके युवाओं को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने का ठोस प्रयास कर रही है।

मान ने यहां जिला पुस्तकालय में छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि यह पहल उन ग्रामीण एवं मेधावी छात्रों की मदद करने के लिए शुरू की गई है जो कोचिंग का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी), पुलिस और सशस्त्र बलों से संबंधित परीक्षाओं के लिए जिला पुस्तकालय में मुफ्त कोचिंग शुरू हो गई है।

 ⁠

मान ने कहा कि पहले बैच में 40 छात्रों का नामांकन हुआ है।

उन्होंने कहा कि शिक्षण के साथ-साथ, उम्मीदवारों की समग्र तैयारी सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।

मान ने कहा कि पुस्तकालय के सदस्य के रूप में पंजीकरण कराने वाले छात्रों को पुस्तकों और अध्ययन सामग्री तक मुफ्त पहुंच प्रदान की जाएगी।

भाषा धीरज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में