पंजाब: जिला परिषद एवं पंचायत समित के चुनाव से पहले गुरप्रीत सिंह सेखा को हिरासत में लिया गया

पंजाब: जिला परिषद एवं पंचायत समित के चुनाव से पहले गुरप्रीत सिंह सेखा को हिरासत में लिया गया

पंजाब: जिला परिषद एवं पंचायत समित के चुनाव से पहले गुरप्रीत सिंह सेखा को हिरासत में लिया गया
Modified Date: December 12, 2025 / 07:06 pm IST
Published Date: December 12, 2025 7:06 pm IST

फिरोजपुर, 12 दिसंबर (भाषा) पंजाब में गैंगस्टर से नेता बने गुरप्रीत सिंह सेखों को पुलिस ने जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव से पहले हिरासत में ले लिया है तथा इसे एहतियाती कदम बताया है।

सेखों के परिवार के दो सदस्य फिरोजशाह और बाजिदपुर क्षेत्रों से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल ने इन उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है।

सेखों को बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को उनके कई समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर कुलगरही थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, फिरोजपुर-लुधियाना सड़क को अवरुद्ध कर दिया तथा पुलिस तथा आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ नारे लगाये।

 ⁠

पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) करण शर्मा ने बताया कि एहतियाती उपायों के तहत सेखों को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘उन्हें आगे की कार्यवाही के लिए एसडीएम अदालत में पेश किया जाएगा।’’

गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले, सेखों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आशंका जताई थी।

वीडियो में उन्होंने कहा कि पुलिस दबाव में थी, क्योंकि उन्हें जनता से मिल रहे भारी समर्थन से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता डरे हुए थे।

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव 14 दिसंबर को होने हैं। मतदान के तीन दिन बाद वोटों की गिनती होगी।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में