पंजाब : होशियारपुर के गुरुद्वारे में बेअदबी की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पंजाब : होशियारपुर के गुरुद्वारे में बेअदबी की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पंजाब : होशियारपुर के गुरुद्वारे में बेअदबी की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Modified Date: April 18, 2025 / 05:34 pm IST
Published Date: April 18, 2025 5:34 pm IST

होशियारपुर (पंजाब), 18 अप्रैल (भाषा) पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव में शुक्रवार को धर्मग्रंथ की बेअदबी की घटना सामने आई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

माहिलपुर पुलिस थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक परविंदरजीत सिंह के अनुसार, शुक्रवार की सुबह नूरपुर जट्टन गांव में गुरुद्वारे के अंदर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के लगभग 15 पृष्ठ फटे हुए पाए गए।

पुलिस अधीक्षक (जांच) मुकेश कुमार ने कहा कि बेअदबी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

 ⁠

कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए गुरुद्वारे और आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं।

घटना की निंदा करते हुए पूर्व विधायक और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता सुरेंद्र सिंह भुलेवाल राठान ने कहा कि पवित्र ग्रंथ के अपमान की इस घटना से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

उन्होंने बेअदबी के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में