पंजाब के मंत्री 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए

पंजाब के मंत्री 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए

पंजाब के मंत्री 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए
Modified Date: June 21, 2025 / 01:35 pm IST
Published Date: June 21, 2025 1:35 pm IST

चंडीगढ़, 21 जून (भाषा) पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।

मान ने पंजाबी में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, आइए हम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाएं।’

 ⁠

कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने संगरूर में एक कार्यक्रम में योग किया।

अरोड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘अपने मन और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए, अपने दैनिक जीवन में योग अभ्यास को शामिल करें और राज्य के निवासियों की शारीरिक और मानसिक भलाई के लिए पंजाब सरकार की ‘सीएम दी योगशाला’ पहल के तहत दी जाने वाली मुफ्त योग कक्षाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।’

चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में सुखना झील पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री बिट्टू ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि के साथ, योग वास्तव में एक वैश्विक ‘ब्राण्ड’ बन गया है। भारत की प्राचीन परंपरा दुनिया भर में कल्याण आंदोलन में परिवर्तित हो गई है।’

लुधियाना के खन्ना में, पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लोगों से योग को दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने को कहा।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में