पंजाब पुलिस ने लक्षित हत्या की साजिश नाकाम की, अर्श डल्ला मॉड्यूल के दो सदस्य गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने लक्षित हत्या की साजिश नाकाम की, अर्श डल्ला मॉड्यूल के दो सदस्य गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने लक्षित हत्या की साजिश नाकाम की, अर्श डल्ला मॉड्यूल के दो सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: June 15, 2025 / 03:49 pm IST
Published Date: June 15, 2025 3:49 pm IST

चंडीगढ़, 15 जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने कनाडा में रहने वाले आतंकवादी अर्श डल्ला द्वारा रची गई हत्या की एक साजिश नाकाम करते हुए मॉड्यूल के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों का खात्मा करने के लिए अर्श डल्ला के निर्देश पर काम कर रहे थे।

डीजीपी ने पोस्ट में कहा, ‘‘राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), पंजाब ने कनाडा में रहने वाले आतंकवादी अर्श डल्ला द्वारा रची गई लक्षित हत्या की एक साजिश को नाकाम कर दिया और दो प्रमुख गुर्गों कवलजीत सिंह, निवासी धर्मकोट और नवदीप सिंह उर्फ ​​हानी, निवासी बड्डूवाल को गिरफ्तार कर लिया।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि समय पर और खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई के जरिये प्रकोष्ठ ने एक लक्षित हत्या मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा टल गया है।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान एक जिगाना .30 बोर पिस्तौल (तुर्की में निर्मित) और नौ कारतूस भी जब्त किए हैं। डीजीपी ने कहा, ‘‘मॉड्यूल के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है।’’

भाषा अमित सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में