पंजाब: रोपड़ और फिरोजपुर अदालतों को बम की धमकी मिली, परिसरों को खाली कराया गया

पंजाब: रोपड़ और फिरोजपुर अदालतों को बम की धमकी मिली, परिसरों को खाली कराया गया

पंजाब: रोपड़ और फिरोजपुर अदालतों को बम की धमकी मिली, परिसरों को खाली कराया गया
Modified Date: January 8, 2026 / 07:46 pm IST
Published Date: January 8, 2026 7:46 pm IST

फिरोजपुर/रोपड़, आठ जनवरी (भाषा) रोपड़ और फिरोजपुर स्थित अदालतों को बम रखे होने की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद बृहस्पतिवार को इनके परिसरों को खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद, कई अदालती परिसरों के अंदर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और कानून प्रवर्तन कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां की अच्छी तरह से तलाशी ली। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

 ⁠

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय और ओडिशा की जिला अदालतों को भी इसी तरह के बम की धमकी वाले ईमेल बृहस्पतिवार को प्राप्त हुए।

फिरोजपुर कैंट थाना प्रभारी (एसएचओ) सुखबीर ने फोन पर बताया कि बम की धमकी वाले ईमेल प्राप्त होने के बाद अदालत परिसर को खाली करा लिया गया था, लेकिन बाद में यह अफवाह निकली।

रोपड़ के एसएचओ पवन कुमार ने कहा, ‘‘पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’

पिछले महीने पटियाला और जालंधर के कुछ स्कूलों को बम रखे होने की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए थे। हालांकि, उस समय भी धमकियां झूठी पाई गई थी।

भाषा यासिर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में