पंजाब: पिकअप वाहन के नहर में गिरने से किशोर की मौत

पंजाब: पिकअप वाहन के नहर में गिरने से किशोर की मौत

पंजाब: पिकअप वाहन के नहर में गिरने से किशोर की मौत
Modified Date: July 5, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: July 5, 2025 5:17 pm IST

होशियारपुर, पांच जुलाई (भाषा) गढ़शंकर-कोट फतुही रोड पर 25 प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे एक पिकअप वाहन के नहर में गिरने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार रात को सड़क पर पिकअप के सामने अचानक आए एक जानवर को बचाने के फेर में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने कहा कि पिकअप रावलपिंडी मोड़ के पास बिस्त दोआब नहर में गिर गया।

इस दुर्घटना में बदायूं (उत्तर प्रदेश) के निवासी आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी सभी यात्रियों को राहगीरों ने बचा लिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़शंकर के सामान्य अस्पताल में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा

पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में