रायबरेली में बीएलओ, लेखपाल से अभद्रता के आरोप में ग्राम प्रधान, उसके पिता गिरफ्तार

रायबरेली में बीएलओ, लेखपाल से अभद्रता के आरोप में ग्राम प्रधान, उसके पिता गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 02:51 PM IST

रायबरेली (उप्र), 29 नवंबर (भाषा) रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत गणना प्रपत्र भरवाते समय महिला बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) और लेखपाल के साथ एक ग्राम प्रधान और उसके पिता ने कथित तौर पर अभद्रता की तथा उनके कार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पूरे अहिरन मोहद्दी नगर मजरे पाल्हीपुर गांव में महिला बीएलओ से अभद्रता की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर आरोपी प्रधान और उसके पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपनी शिकायत में बीएलओ आरती यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह पूरे अहिरन मोहद्दी नगर मजरे पाल्हीपुर में मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवा रही थीं, तभी ग्राम प्रधान दीपक यादव अपने पिता कृष्णा यादव के साथ वहां पहुंचे और प्रपत्र फाड़ दिए। उन्होंने बीएलओ व लेखपाल अविनाश से अभद्रता की। किसी तरह से दोनों कर्मचारी गांव से निकल सके।

कर्मचारियों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। एसडीएम सलोन चंद्र प्रकाश मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली।

सलोन के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि गांव में बीएलओ व लेखपाल द्वारा एसआइआर फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी। ग्राम प्रधान दीपक यादव और उनके पिता कृष्णा यादव ने लेखपाल व बीएलओ से अभद्रता करते हुए प्रपत्रों को फाड़ दिया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

सीओ ने बताया कि इस संबंध में सलोन कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दीपक यादव व उनके पिता कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द रंजन सुरभि

सुरभि