Raghav Chada Blinkit: सांसद राघव चड्ढा बने ब्लिंकिट डिलिवरी बॉय, बाइक चलाकर पहुंचाया सामान, देखिए वीडियो

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने एक दिन के लिए डिलीवरी बॉय बनकर घर-घर सामान डिलीवर किया। इस दौरान उन्होंने X पर 40 सेकंड का वीडियो शेयर किया और लिखा कि उन्होंने जमीनी स्तर पर लोगों का अनुभव महसूस किया। इससे पहले उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर फूड डिलीवरी ऐप के डिलीवरी बॉय से बातचीत कर उनकी परेशानियों को भी समझा।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 01:14 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 01:16 PM IST

Raghav Chada Blinkit/ Image Source : X

HIGHLIGHTS
  • राघव चड्ढा ने एक दिन के लिए डिलीवरी बॉय बनकर सामान डिलीवर किया।
  • उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर 40 सेकंड का वीडियो शेयर किया।
  • इससे पहले उन्होंने यूट्यूब चैनल पर डिलीवरी बॉय से उनकी परेशानियां समझी।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा एक बार फिर चर्चा में हैं । इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उनका एक अनोखा अंदाज है। (Raghav Chadha Blinkit delivery )राघव चड्ढा ने एक दिन के लिए ‘ब्लिंकिट’ के डिलीवरी बॉय बनकर खुद घर-घर जाकर सामान डिलीवर किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका 40 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि:”बोर्डरूम से दूर, जमीनी स्तर पर। मैंने उनका दिन जिया।”

40 सेकंड का वीडियो

राघव चड्ढा ने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया ( Raghav Chadha social media)। इस वीडियो में दिख रहा है कि राघव चड्ढा ने डिलीवरी बॉय का ड्रेस पहनकर घर से बाहर निकलते हैं। ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉय के साथ वह स्कूटी पर सवार होकर डिलीवरी बैग लटकाकर निकल पड़ते हैं।कंधे पर भारी डिलीवरी बैग लटकाए राघव किसी प्रोफेशनल डिलीवरी पार्टनर की तरह स्कूटी पर पीछे बैठकर लोगों के घरों तक सामान पहुंचाते हैं। वीडियो के अंत में उन्होंने लिखा था “स्टे ट्यून्ड”

डिलीवरी बॉय से खास बातचीत की

आपको बता दें कि हाल ही में राघव चड्ढा ने अपने यूट्यूब चैनल पर  डिलीवरी बॉय से खास बातचीत की थी। (Raghav Chadha delivery boy video )उन्होंने डिलीवरी बॉय को अपने घर लंच पर बुलाया और उनकी परेशानियों को समझा, कि पूरे दिन डिलीवरी करते हुए उन्हें किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

 

राघव चड्ढा ने क्या किया?

उन्होंने एक दिन के लिए डिलीवरी बॉय बनकर सामान डिलीवर किया।

वीडियो किस प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया?

X पर।

उन्होंने डिलीवरी बॉय से क्या सीखा?

पूरे दिन डिलीवरी करते हुए उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।