पटना हवाई अड्डे में सुरक्षा जांच के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद महिला की मौत

पटना हवाई अड्डे में सुरक्षा जांच के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद महिला की मौत

पटना हवाई अड्डे में सुरक्षा जांच के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद महिला की मौत
Modified Date: January 12, 2026 / 12:56 am IST
Published Date: January 12, 2026 12:56 am IST

पटना, 11 जनवरी (भाषा) मुंबई जा रही एक महिला यात्री की पटना हवाई अड्डे पर रविवार को सुरक्षा जांच के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि महिला स्पाइसजेट की उड़ान में सवार होने के लिए जा रही थी। शाम करीब 4:40 बजे जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा जांच क्षेत्र में वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी।

उन्होंने बताया कि वहां मौजूद एक चिकित्सक को तुरंत बुलाया गया और महिला को प्राथमिक उपचार के साथ ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) दिया गया।

 ⁠

हवाई अड्डा अग्निशमन सेवा को भी इसकी सूचना दी गई और करीब 4:50 बजे एक एम्बुलेंस वहां पहुंच गई।

एक अधिकारी ने महिला की पहचान साझा किए बिना बताया, ‘यात्री को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। अग्निशमन दल ने जानकारी दी कि अस्पताल में यात्री को मृत घोषित कर दिया गया।’

भाषा सुमित सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में