यात्रा के विश्राम वाले दिन केरल में कंटेनर कैम्प में हैं राहुल: रमेश |

यात्रा के विश्राम वाले दिन केरल में कंटेनर कैम्प में हैं राहुल: रमेश

यात्रा के विश्राम वाले दिन केरल में कंटेनर कैम्प में हैं राहुल: रमेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : September 23, 2022/4:56 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के विश्राम वाले दिन शुक्रवार को राहुल गांधी केरल के चालाकुडी में यात्रियों के लिए बने कंटेनर कैम्प में ही हैं।

रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कुछ चैनलों और प्रिंट मीडिया के एक हिस्से में फर्जी खबर दी गई है। राहुल गांधी जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के विश्राम वाले दिन आज कंटेनर कैम्प में ही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत यात्रियों के लिए एक चिकित्सा शिविर लगाया गया है और राहुल गांधी आज आराम कर रहे हैं।’’

दरअसल, मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आई थीं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से जुड़ी गहमागहमी के बीच राहुल गांधी 23 सितंबर को दिल्ली में होंगे।

कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी। एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले यह 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर लंबी दूरी तय करेगी।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers