राहुल गांधी ने मनरेगा के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया

राहुल गांधी ने मनरेगा के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया

राहुल गांधी ने मनरेगा के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया
Modified Date: January 22, 2026 / 01:12 pm IST
Published Date: January 22, 2026 1:12 pm IST

( तस्वीरों सहित )

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ (मनरेगा) की जगह लाए गए ‘विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम’ को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी तथा केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार के इस कदम के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों।

उन्होंने कांग्रेस के प्रकोष्ठ ‘रचनात्मक कांग्रेस’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘मनरेगा बचाओ मोर्चा’ में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जहां एक राजा सारे फैसले करे।

राहुल गांधी ने कहा, ‘ मनरेगा की परिकल्पना गरीबों को रोजगार देने के अधिकार का कानून था… इसमें लोगों और मजदूरों की आवाज थी। इस योजना ने हर गरीब व्यक्ति को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी थी। ’’

उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा इसे खत्म करना चाहते हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने निरस्त हो चुके कृषि कानूनों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों ने दबाव डालकर कानूनों को रद्द करवाया था तथा उन्होंने मजदूरों को रास्ता दिखाया है।

राहुल गांधी ने दावा किया कि ये लोग (भाजपा) आधुनिक भारत के ढांचे को खत्म करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे मालूम है कि ये (भाजपा) डरपोक लोग हैं। अगर हम लोग एक साथ खड़े हो गए तो आप निर्णय लेंगे कि योजना का नाम क्या होगा और यह कैसे चलेगी।’

उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ गरीबों को एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा।

भाषा हक खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में