Rahul Gandhi on Election Commission: राहुल गांधी का चुनाव आयोग के अफसरों को सीधी चेतावनी.. कहा, ‘हम आपको छोड़ेंगे नहीं’.. लगाया वोट चोरी का आरोप

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष का यह भी मानना है कि बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद), उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) से अपने निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव को ‘‘समायोजित’’ करने के लिए कह सकता है। राजभर आगामी चुनाव में अपनी पार्टी की संभावनाओं का जायजा लेने के लिए बिहार आए थे। उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ के साथ खुलकर बातचीत की।

Rahul Gandhi on Election Commission: राहुल गांधी का चुनाव आयोग के अफसरों को सीधी चेतावनी.. कहा, ‘हम आपको छोड़ेंगे नहीं’.. लगाया वोट चोरी का आरोप

Rahul Gandhi on Election Commission || Image- ANI News File

Modified Date: August 1, 2025 / 01:54 pm IST
Published Date: August 1, 2025 1:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया
  • बिहार SIR पर विपक्ष और सरकार के बीच टकराव
  • ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप

Rahul Gandhi on Election Commission: नई दिल्ली: बिहार में जारी मतदाता गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी इस मामले में बेहद मुखर है। वे केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग पर सीधे तौर पर वोट चोरी करने का आरोप मढ़ रहे है। उनके इस विरोध को इंडिया ब्लॉक के दूसरे दलों का भी पूरा समर्थन हासिल हो रहा है। खासकर राजद और सपा कांग्रेस के साथ खड़ी हुई है। वह बिहार से लेकर दिल्ली तक इस चुनावी प्रक्रिया को लेकर अपना विरोध प्रकट कर रहे है।

READ MORE: Vice President Elections Schedule: 9 सितम्बर को होगा उप-राष्ट्रपति का चुनाव, 21 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया, देखें पूरा चुनावी कार्यक्रम

‘हमारे पास वोट चोरे के सबूत’: राहुल गांधी

इस बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्रीय चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि, “हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप कहीं भी हों, भले ही आप सेवानिवृत्त हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।”

 ⁠

विपक्ष फैला रहा है भ्रम

Rahul Gandhi on Election Commission: इससे पहले कल उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में विपक्ष पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में ‘‘गलत सूचना फैलाने’’ का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘‘उन्हें (विपक्ष को) फर्जी मतदाताओं की मदद से विधानसभा चुनाव जीतने की उम्मीद थी’’।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष का यह भी मानना है कि बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद), उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) से अपने निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव को ‘‘समायोजित’’ करने के लिए कह सकता है। राजभर आगामी चुनाव में अपनी पार्टी की संभावनाओं का जायजा लेने के लिए बिहार आए थे। उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ के साथ खुलकर बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पार्टी को राजभर, राजवंशी, लोहार और अन्य अति पिछड़ी जातियों का अच्छा-खासा समर्थन प्राप्त है, जिन्हें अब तक बिहार में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। हमारे समर्थन से भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेतृत्व वाले गठबंधन को पिछले साल हुए उपचुनाव में भारी जीत हासिल करने में मदद मिली, जबकि कुछ महीने पहले ही लोकसभा चुनाव में उसका प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा था।’’

राजभर ने कहा, ‘‘हम भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के संपर्क में हैं। उन्होंने वादा किया है कि हमें बिहार विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलेगी। हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी के रूप में लड़ना पसंद करेंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर अकेले लड़ने से भी नहीं हिचकिचाएंगे। 100 से ज्यादा सीट पर हमारी मजबूत उपस्थिति है। हम इनमें से 20 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।’’

पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान राजग में वापसी के बाद उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में शामिल हुए राजभर ने विपक्ष के इस आरोप पर कड़ी आपत्ति जताई कि बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी का मकसद भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की ‘‘मदद’’ करना है।

READ ALSO: Kangana Ranaut: ‘संसद में हो रही गुंडागर्दी, कांग्रेस देश विरोधियों का करती है समर्थन’, लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर भड़कीं सांसद कंगना रनौत

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष गलत सूचना फैला रहा है। अगर ऐसे मतदाताओं के नाम हैं जिनकी मृत्यु हो गई है या जो कहीं और चले गए हैं, तो कोई कारण नहीं है कि उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएं।’’ राजभर ने आरोप लगाया, ‘‘बिहार में विपक्ष को शायद फर्जी मतदाताओं के दम पर विधानसभा चुनाव जीतने की उम्मीद थी। ऐसी अनियमितताओं के खत्म होने के बाद यह विकल्प बंद हो गया है। इसलिए वे इतना शोर मचा रहे हैं।’’

 

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown