अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी, संसद में बोले- यह डोभाल का थोपा आइडिया

अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधीः Rahul Gandhi lashed out at the government for the Agniveer scheme

अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी, संसद में बोले- यह डोभाल का थोपा आइडिया

RAHUL GANDHI ON AGNIVEER YOJNA

Modified Date: February 7, 2023 / 06:12 pm IST
Published Date: February 7, 2023 6:09 pm IST

नई दिल्लीः Rahul Gandhi on Agniveer scheme लोकसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। मंगलवार को कांग्रेस नेता और वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी ने इस कार्यवाही में हिस्सा लिया। लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी सहित अन्य मामलों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

Read More : सीएम भूपेश ने आरंग विधानसभा को दी कई बड़ी सौगातें, 86 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

लोगों ने बेरोजगारी पर पूछे सवाल: राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Agniveer scheme राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोग हमसे मिले। लोगों ने हमसे सवाल किए। लोग हमसे बेरोजगारी को लेकर सवाल पूछते थे। थोड़ी देर चलने के बाद एक बदलाव आया। हम सबसे अपनी बात बताने का अहंकार होता है। 500 किमी चलने के बाद जनता की आवाज गहराई से सुनाई देने लगी।

 ⁠

Read More : AIDS AWARENESS DAY 2023 : इन गलतियों की वजह से फैलता है एड्स, जानें किस उम्र के लोगों को होता है सबसे ज्यादा खतरा 

बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे को लेकर बोला हमला

राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान लोग आते थे और कहते थे बेरोजगार हैं। हजारों किसान भी हमारे पास आए। पीएम बीमा किसान योजना की बारे में बताया। किसानों ने बताया कि बीमा का पैसा उन्हें नहीं मिलता। किसानों ने ये भी कहा कि हमारी जमीन छीन ली जाती है। राहुल ने कहा कि लोगों ने अग्निवीर पर भी बातचीत की। सरकार ने बताया कि अग्निवीर से लोगों को फायदा होगा, लेकिन देश का युवा आपकी बात से सहमत नहीं है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।