Rahul Gandhi Latest News: ‘हमारे पास धोखाधड़ी के 100 फीसदी सबूत’.. राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर खड़े किए सवाल, कहा- वे लोग बक्शे नहीं जाएंगे

हमारे पास धोखाधड़ी के 100 फीसदी सबूत.. Rahul Gandhi Latest News: Rahul Gandhi raised questions on Election Commission

Rahul Gandhi Latest News: ‘हमारे पास धोखाधड़ी के 100 फीसदी सबूत’.. राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर खड़े किए सवाल, कहा- वे लोग बक्शे नहीं जाएंगे

Rahul Gandhi On Supreme Court/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 25, 2025 / 12:15 am IST
Published Date: July 24, 2025 7:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी का दावा – “चुनाव आयोग के खिलाफ 100% पुख्ता सबूत मौजूद हैं।”
  • केवल एक सीट की जांच में ही हज़ारों संदिग्ध वोटरों की एंट्री का आरोप।
  • राहुल ने कहा – “अगर आयोग सोचता है कि वह बच जाएगा, तो यह उसकी भूल है।”

नई दिल्लीः Rahul Gandhi Latest News कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि चुनाव आयोग की ओर से वोट चोरी किए जाने 100% पुख्ता सबूत उनके पास है। उन्होंने कहा कि हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे। यह पहला मौका नहीं है कि जब राहुल गांधी ने इस तरह के आरोप इलेक्शन कमीशन पर लगाए हो। कई और मुद्दों को लेकर उन्होंने इलेक्शन कमीशन को कटघरे में खड़े करने की कोशिश की है।

Read More : CG News: हरेली की सुग्घर परंपरा के रंग में रंगा मुख्यमंत्री निवास, नीम और आम पत्तियों की झालर से आकर्षक बना कार्यक्रम मंडप 

Rahul Gandhi Latest News राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने धोखाधड़ी को मंजूरी दी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर चुनाव आयोग यह सोच रहा है कि वह बच जाएगा, तो यह उसकी भूल है, हम उसे नहीं छोड़ने वाले। राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने कर्नाटक की केवल एक लोकसभा सीट की जांच की और उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गईं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में 45, 50, 60, 65 साल के नए वोटर जुड़ गए हैं। यह सिर्फ एक सीट की बात है। कई सीटों में वोटर डिलीशन (नाम हटाना), नए वोटर जोड़ना, और अवैध तरीके से जोड़ने का काम चल रहा है। हम इन सबूतों को सामने लाएंगे। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आप यह सोचते हैं कि आप बच जाओगे, तो आप गलत हो। हम आपके पीछे आने वाले हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 ⁠

Read More : Government Employees Leave: सरकारी कर्मचारी एक साथ ले सकते हैं 30 दिन का अवकाश, केंद्रीय मंत्री ने सदन में दिया जवाब 

राहुल ने एक्स ने कही ये बात

अपने इस बयान की वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे! वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के 100% पुख्ता सबूत हैं हमारे पास। हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे – लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।