Rahul Gandhi Speech: ‘इस स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाया’, शिखर सम्मेलन में शामिल हुए राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान
Rahul Gandhi Speech: 'इस स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाया', शिखर सम्मेलन में शामिल हुए राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान
Rahul Gandhi Speech | Photo Credit: IBC24
- राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के अलग-थलग होने की स्थिति को बताया।
- पैदल यात्रा के दौरान राहुल ने विपक्ष के क्रोध, भय और घृणा पर एकाधिकार की बात कही।
- राहुल ने कांग्रेस की भविष्य की रणनीतियों पर विचार करने की आवश्यकता जताई।
हैदराबाद: Rahul Gandhi Speech लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना में भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया। राहुल ने कहा, “कुछ साल पहले, कांग्रेस पार्टी में हम पूरी तरह से फंसे हुए और अलग-थलग महसूस करते थे।” उन्होंने यह भी बताया कि यह वह समय था जब देश में राजनीति बदल रही थी, और विपक्ष के साथ संवाद की जगह उसे कुचलने का माहौल बन गया था।
Rahul Gandhi Speech राहुल गांधी ने कहा, “हमने महसूस किया कि मीडिया और सामान्य माहौल हमें उस तरह से काम करने की अनुमति नहीं देता जैसा हम चाहते थे।” इस स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाया और राहुल ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा करने का फैसला किया।
राहुल ने पैदल यात्रा के दौरान जो कुछ सीखा, उसे साझा करते हुए कहा, “मैंने उस यात्रा से दो महत्वपूर्ण बातें सीखी। पहली यह कि दुनिया भर में हमारे विपक्ष का एकाधिकार क्रोध, भय और घृणा पर है। और दूसरा, ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे हम इनसे कभी मुकाबला कर सकें। वे हमें हर बार मात देंगे, क्योंकि जब भी ये भावनाएं सामने आती हैं, हम पीछे रह जाएंगे।”
राहुल गांधी ने यह भी सवाल किया कि “तो फिर हम कहाँ और कैसे काम करें? वे कौन से स्थान हैं जहां हमें बढ़त मिलती है? और हम कहां से प्रतिकारात्मक उपाय बना सकते हैं?”
#WATCH | Hyderabad, Telangana: At the Bharat Summit, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “Some years ago, we in the Congress Party felt completely trapped and isolated. This new politics, aggressive politics, a politics where the opposition is not talked to, but the… pic.twitter.com/FIR3qo8Bmg
— ANI (@ANI) April 26, 2025

Facebook



