Pahalgam Terror Attack: नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, शोकाकुल परिवार का बढ़ाया हौसला
Pahalgam Terror Attack: नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, शोकाकुल परिवार का बढ़ाया हौसला
Pahalgam Terror Attack | Photo Credit: IBC24
- राहुल गांधी ने शहीद विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
- विनय नरवाल की शादी 16 अप्रैल को हुई थी, और वह अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर यात्रा पर गए थे।
- राहुल गांधी का संदेश: शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है और गुनहगारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय नरवाल के परिजनों से आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की। राहुल गांधी करीब दो घंटे तक पीड़ित परिवार के साथ रहें। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस मुलाकात का मकसद सिर्फ उनके परिवार को सांत्वना देना और हमारा एकमात्र उद्देश्य विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देना था।
Pahalgam Terror Attack इस बात की जानकारी खुद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा कि ‘पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी। अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है – हमें एकजुट रहना है।’
‘पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है – गुनहगारों को ऐसी सज़ा मिले कि कोई हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाने की जुर्रत न करे। पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश आज इंसाफ का इंतजार कर रहा है।’
पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी। अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है – हमें एकजुट रहना है।
पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है -…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में हुए थे शहीद
आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल 26 साल के थे। दरअसल, 16 अप्रैल को उनकी शादी हिमांशी के साथ हुई थी। जिसके बाद वे अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घुमने के लिए गए थे। बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें विनय समेत 26 लोग मारे गए थे।

Facebook



