Sasur Bahu. Image Source: File
गोंडाः Wife was romancing with Other Man उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद बौखलाए पति ने प्रेमी व पत्नी पर ताबड़तोड़ फावड़े के बट से हमला कर दिया। हमले में प्रेमी सर्वेश उर्फ गुड्डू पांडेय की मौके पर मौत हो गई जबकि, पत्नी माजिया गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Wife was romancing with Other Man मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला नगर कोतवाली थाना इलाके का है। यहां का रहने वाला रिजवान अपनी पत्नी माजिया के साथ गोंडा-अयोध्या मार्ग पर जयपुरिया स्कूल के पास किराये का कमरा लेकर रहता है। नगर कोतवाली के सिविल लाइन अफीम कोठी निवासी सर्वेश उर्फ गुड्डू पांडेय की रिजवान के साथ पांच-छह वर्षों से दोस्ती थी। गुड्डू का रिजवान के घर आना जाना था। सोमवार की रात में रिजवान व माजिया खाना खाकर सो गए।
रिजवान की देर रात आंख खुली तो उसने पत्नी माजिया को सर्वेश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा और दोनों पर फावड़े से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। माजिया गंभीर रूप से घायल हो गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। दोनों को बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि माजिया का प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता सुरेश नारायण पांडेय की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया गया है। आरोपित रिजवान को हिरासत में ले लिया गया है।
सिविल लाइन अफीम कोठी निवासी मृतक के पिता के मुताबिक उनका बेटा सर्वेश उर्फ गुड्डू पांडेय सोमवार की रात में शादी समारोह में जाने की बात कहकर निकला था। मंगलवार की भोर में उसे जानकारी दी गई कि सर्वेश के दोस्त रिजवान निवासी पथवलिया ने उसकी हत्या कर दी है।