Bharat Jodo Nyay Yatra: मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से बौखलाए राहुल गांधी, सुरक्षा जवानों से हुई बहस, कहा- आज सिर्फ एक आदमी मंदिर जा सकता है
Rahul Gandhi Not Get Entry in Mandir: मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से बौखलाए राहुल गांधी, सुरक्षा जवानों से हुई बहस, कहा- आज सिर्फ एक आदमी मंदिर जा सकता है
दिसपुरः Rahul Gandhi Not Get Entry in Mandir राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक ओर पूरा देश राममय हो गया है तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं। इन दिनों राहुल गांधी असम में यात्रा कर रहे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लगातार हिंसक घटनाओं की खबर सामने आ रही है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के गुंडे हमला कर रहे हैं। वहीं, इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी को शंकरदेव मंदिर में जाने से रोक दिया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए शंकरदेव मंदिर जाने से मना किया था।
Rahul Gandhi Not Get Entry in Mandir मंदिर जाने से रोके जाने पर राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें आज मंदिर जाने से रोका जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पहले उन्हें मंदिर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन आज मना किया जा रहा है। आज सिर्फ एक व्यक्ति मंदिर में जा सकते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही है भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम के नागांव जिला पहुंची हुई है। यहां बताद्रवा थान इलाके में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली है। राहुल गांधी को कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी को आज शंकरदेव के मंदिर जाना था, लेकिन अब राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें आज मंदिर जाने से रोका जा रहा है।
गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 22 जनवरी को बरदोवा में श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली पर जाने से बचना चाहिए क्योंकि भगवान राम और राज्य में एक आदर्श के रूप में पूजे जाने वाले मध्यकालीन वैष्णव संत के बीच कोई स्पर्धा नहीं हो सकती। शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के संवेदनशील मार्गों पर कमांडो तैनात किए जाएंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाना है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



